संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 2,453 of 15,097 in Wall Photos

यह समझना गलत है कि शराब पीने के दुष्परिणाम केवल वही भुगतता है। दरअसल इस लत का खामियाजा पूरे परिवार और प्रकारांतर से पूरे समाज को उठाना पड़ता है। पूरे जीवन को प्रभावित करने वाली लत है यह तो हम सभी जानते हैं कि शराबखोरी एक बीमारी है जिसका इलाज किया जा सकता है, लेकिन बहुत कम लोग इसे स्वीकार करेंगे कि यह एक 'पारिवारिक बीमारी' है।
पारिवारिक जिम्मेदारियों को समझें और इससे बचें।