संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 2,462 of 15,066 in Wall Photos

अंतरराष्‍ट्रीय नर्स दिवस हर साल 12 मई को मनाया जाता है। यह दिवस मुख्य रूप से विश्वभर की नर्सेज के सम्मान में मनाया जाता है। दरअसल, नर्सेज विश्वभर में अलग-अलग बीमारियों से पीड़ित लोगों की मदद करती हैं।मरीजों की सुविधाओं के लिए ही नर्स काम करती हैं ताकि वो उनकी उचित देखभाल कर सकें। नर्सों को बीमार व्यक्ति के बारे में हर प्रकार की जानकारी रखनी पड़ती है और इसके बाद मरीजों की शारीरिक स्थितियों को देखते हुए वो उनके इलाज में मदद करनी पड़ती हैं। दुनिया भर में फैली कोरोनावायरस महामारी के इस दौर में नर्सों की भूमिका और भी बड़ी हो गई है.
नर्सें दिन-रात काम करती हैं। नर्स, मरीजों को दी जाने वाली हर प्रकार की सुविधाओं और सेवाओं का खयाल रखती हैं। नर्सें, मरीजों को जल्दी ठीक करने और उनकी हर तरह से देखभाल करने का काम करती हैं. 12 मई को नर्स दिवस इसके संस्थापक के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है, जिन्हें नाइटिंगेल ऑफ फ्लोरेंस (Nightingale of Florence) कहा जाता है।
हम सब अपने बीच कार्यरत सभी नर्सेज का सम्मान करें।