कल रात २बजे इंदौर से भोपाल जाते समय सीहोर के पास बस का accident truck से हो गया मेरे सामने । दुर्घटना में बस के driver सहित यात्रियों को काफी चोट आयी,मैंने यहां देखा कि अन्य लोग इनकी मदद करने की जगह तमाशबीन बनें रहे। मैं और मेरे दोस्तों ने फोन करके एम्बुलेस मगा कर घायलों को सीहोर तथा अन्य लोगों को अन्य वाहनों से भोपाल भेजा ।मेरे लिखने का मतलब बस यही है कि हो सकता हैं कि ऐसा हम लोगों के साथ भी हो सकता है इसलिए इस समय तमाशा देखने की जगह जहाँ तक हो सके हमें मदद करनी चाहिए।