संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 2,515 of 15,066 in Wall Photos

                           समय

                -----------------------

मुंशी प्रेमचंद जी ने कहा था कि

 "ऐसी कोई घड़ी नहीं बनी जो बीता हुआ समय लौटा दे"

मनुष्य जीवन में समय सबसे अधिक मूल्यवान हैं ,बीता हुआ समय कभी वापस नहीं आता है।

जिसने समय के महत्व को जाना ,समझा उसी ने ही अपने जीवन में तरक्की की है ।कई उदाहरण हमारे सामने हैं ।और जो व्यक्ति समय को महत्व नहीं देता, व्यर्थ बातों में, कामचोरी करते हुए नष्ट कर देता है वह अपने जीवन में कुछ भी प्राप्त नहीं कर पाता। एक ही स्थान पर खड़े होकर सफल लोगों की सफलता पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए आलोचना करता रहता है।

    ऐसे कई महापुरुष हुए हैं जिन्होंने अपने जीवन में एक-एक पल का सही उपयोग किया तभी दुनिया आज उनके गुणगान करती है । हर कार्य को समय पर ही करना चाहिए तभी तो कवीर दास जी ने लिखा था कि

" काल करे सो आज कर, आज करे सो अब"

कुछ लोग समय ना होने का रोना रोते है यह वही लोग होते हैं, जो अपने काम को सही समय पर नहीं करते हैं ।

जब आप अपने सभी काम सही समय पर पूरा कर लेते तो बहुत सी परेशानियों से बच जाते हैं ।समय का सही इस्तेमाल करने से आप उन सब कामों के लिए भी समय निकालने में सक्षम हो जाते हैं, जिन्हें करना शायद पहले आपके लिए संभव नहीं था। इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि आप जो समय, जिस काम के लिए तय करते हैं ,उसे उसी समय पूरा अवश्य करें।
धन्यवाद