कहा जाता है कि आल्हा और ऊदल यहां अभी भी हर रात आते हैं। शारदा माई के इस मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक है।
मध्यप्रदेश में चित्रकूट के समीप सतना जिले में त्रिकुटा पहाड़ी पर माँ शारदा का मंदिर है, जो मैहर देवी मंदिर के नाम से प्रसिद्ध हैं। मंदिर तक पहुंचने के लिए लगभग हजार सीढ़ियां तय करनी पड़ती है।