संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 10,335 of 15,183 in Wall Photos

कई पुरुष ये सोचते है कि क्यों उन की कोई महिला मित्र नही है । वो तलाश करते है किसी न किसी महिला मित्र की । तो ऐसे पुरुषो को बताना चाहूँगी कि यह आप लोगॊ की सबसे बडी गलतफहमी यही है कि आपकी कोई महिला मित्र नही । बल्कि आपकी तो बहुत सी महिला मित्र है.......
आपकी पहली महिला मित्र तो धरती पर लाने वाली माँ ही है जो आपके ऊपर आने वाले हर संकट मे आपकेे साथ खडी मिलती है।
दुसरी महिला मित्र आपके साथ खेल कुद कर बडी होने वाली आपकी बहन होती है जिसके बगेर घर सुना सुना लगता है।
आपकी तीसरी महिला मित्र आप के लिये अपना घर छोड कर आने वाली पत्नी होती है जो हर सुख दुख मे जब दोस्त तो क्या परिवार भी साथ छोड देता है वो मरते दम तक साथ निभाती है ।
आप की चौथी महिला मित्र वो बेटी होती है जो आप के घर पैदा होती है और आप के हर सुख दुख का ख्याल रखती है आपके दवारा शादी के बंधन मे बांधने पर एक अनंजान मुसाफिर जिसे व जानती तक नही उसके साथ अपने जीवन के नये सफ़र पर चुप चाप चल पडती है।
तो फिर बताइये कैसी महिला मित्र की जरुरत है आपको
आप लोगो को अपनी सोच को बदलना होगा अपनी भुल को सुधारना होगा।
और मृग मरचिका के पीछे न भागकर हकीकत को अपनाना होगा।।।
शुभ संध्या दोस्तो