संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 10,361 of 15,183 in Wall Photos

सेना के जवान हों या पुलिस के वो भी तो हमारी तरह ही एक आम इंसान ही हैं l फिर भी विपरीत परिस्थितियों से जूझते हुए वो हमारी सुरक्षा करते हैं ....ऐसी जगह जहाँ कुछ पल भी गुजारना मुश्किल होता है वहां वो ८ घंटे तो कभी १२ घंटे और जरूरत पड़ने पर पूरा दिन तन्यमता से हमारी रक्षा में गुजरते हैं ...और जब वही लोग जिनकी सुरक्षा के लिए ये वहां हैं ,इन देश के जाबांजो के साथ गलत व्यवहार करते हैं,उनके कर्तव्य में रोड़ा बनते हैं तो वो खीझ में आकर कभी कभी गलतियां कर देते हैं , उन्ही में कुछ गलत भी होते हैं लेकिन आख़िरकार वो लोग भी तो इंसान ही हैं.... अगर वो जवान अपना सर्वस्व दावं पर लगा हमारे लिए तैनात हैं तो हमारी भी जिम्मेदारी है कि उनका सहयोग करें ...देश ,समाज एवं अपने कर्तव्यों के प्रति ईंमानदार रहें l
JAI HIND JAI BHARAT...