यह फोटो आपको नहीं लगता कि हम सबके लिए कुछ इशारा कर रही है,ऐ मासूम बच्ची की आँखें हमारी तरफ क्या हसरत से देख रही है इसके सपने हमको विचलित नहीं कर रहे।क्या हम सब की यह जिम्मेदारी नहीं वनती कि हम इसकेऔर इस जैसे अन्य बच्चों के लिए देश में स्वच्छ माहौल तैयार करे।