"जज्बा "
दोस्तों देखिये इस छोटे बच्चे का साहस और प्यारी सी सोच......
कभी ना कहो की दिन अपने खराब है
समझ लो की हम कांटो से घिर गए गुलाब है
रखो हौसला वो मंजर भी आयेगा
प्यासे के पास चलकर
संमदर भी आयेगा....
थक कर ना बैठो
ऐ मंजिल के मुसाफिर
मंजिल भी मिलेगी और
जीने का मजा भी आयेगा......
मेरा नमन ऐसे बहादुर बेटे की बहादुरी भरी सोच को ............और आप कया कहते हो....
जरूर बताना comment मे......