संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 10,407 of 15,035 in Wall Photos

चीन , पाकिस्तान और बांग्ला देश की लढाई में वीरता दिखाकर 3 विशेष शौर्य पदक प्राप्त
बुजुर्ग फौजी भालचंद्र बंसीवाले का निधन
*********************
इंदौर शहर की आदर्श कॉलोनी लोकमान्य नगर के निवासी बुजुर्ग जांबाज फौजी भालचंद्र बंसीवाले का कल(16 जुलाई17 को ) रात लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया / आज 17 जुलाई 17 को सुबह रामबाग मुक्ति धाम पर अंतिम संस्कार सम्पन्न किया गया / 80 वर्षीय बंसीवाले भारतीय सेना के" नायक " पद से सेवानिवृत्त हुए थे / उन्होंने चीन (1962)पाकिस्तान( 1965 ) तथा बंगला देश से हुई लढाई में बड़ी बहाद्दुरी से दुश्मन का सामना किया था /उन्हें तीनो देशों के युद्ध मे विरता दिखाने व देश सेवा के लिए भारत सरकार की ओर से तीन विशेष शौर्य पदक प्राप्त हुए थे / इन युद्धों में वे दुश्मन की गोलियों से घायल भी हुए थे फिर वे जंग में डटे रहे /1959 में वे भारतीय सेना में भर्ती हुए थे / उसके बाद नागालैंड , लद्दाख , कश्मीर के इलाके में उन्होनो अपनी देशभक्ति का फर्ज निभाया था / पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय राजेन्द्र प्रसाद के कार्यकाल में वे राष्ट्रपति भवन में बतौर सुरक्ष अधिकारी भी रहे /1968 में वे सेवा निवृत्त हुए थे / सेवानिवृति पश्चात वे बैंक कर्मी रहे /लेकिन उसी समयावधि में 1971 में बांग्ला देश के विरुद्ध छिड़े युद्ध के समय उन्हें फिरसे सरहद पर बतौर तजुर्बेकार फौजी के रूप में विशेष रूप से बुलाया गया था / उसके बाद 1974 में सेना से दूसरी मर्तबा सेवानिवृत्त हुए थे /सेवानिवृत्ति के बाद युवा वर्ग सेना में भर्ती हो इसके लिये प्रयास करते रहे / वे मराठी भाषी होकर एक संवेदनशील , सेवाभावी व प्रेरणादायी व्यक्ति थे /
भारत माता के इस वीरपुत्र को भावपूर्ण श्रद्धान्जलि,,,
शत- शत नमन,,,,