संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 10,566 of 15,183 in Wall Photos

कल एक आलू किसान से मुलाकात हुई बिचारा इतना परेसान था काफी कर्जे में था साहूकारों से कर्ज लेकर दूसरो के खेत भाड़े पर लेकर फसल की और कह रहा अब बहुत हो गया फांसी लगाकर जान देना ही एक उपाय है मेने उसे समझाया की में भी एक आलू किसान हूँ मेरे भी आलू कोल्ड स्टोर में सड़ रहे है मेंरी भी आर्थिक स्थति बहुत कमजोर हो गई है में आत्महत्या नहीं कर रहा तो तुम क्यों जिंदगी से संघर्ष करो अच्छे बुरे दिन आते रहते है