संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 2,625 of 15,097 in Wall Photos

एक शेरनी अपने बच्चे को ले जा रही थी और एक वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर अच्छी तस्वीर के चक्कर में उनका पीछा कर रहा था । कड़ी धूप में चलते-चलते शेरनी थक रही थी ।
अचानक एक हाथी नज़र आया । मामला भांप कर उसने शेरनी की मदद करनी चाही । हाथी ने जैसे ही अपनी सूंड़ नीचे झुका कर पालना सा बनाया, शेरनी का बच्चा लपक कर उस पर जा बैठा ।
तीनों आराम से आगे बढ़ चले । यह दक्षिण अफ्रीका के क्रूगर नेशनल पार्क की घटना है ।
मूक पशु अक्सर मनुष्य को जीवन का एक बड़ा संदेश दे जाते हैं ।