कल शाम जब नितीश प्रहसन चरम पर था और देश टीवी पर टकटकी लगाये था ठीक उसी समय दिल्ली के अशोका होटल में एक आलीशान जश्न चल रहा था । सपा नेता रामगोपाल यादव के संसदीय पुरस्कार पाने के सुअवसर पर .................
मेहमानों में अरुण जेटली राजीव शुक्ला और प्रधानमंत्री भी शामिल थे और दो दिन पहले संघी ट्रोलों से अपने विवादित बयान के लिये ले तेरे की , दे तेरे की कराने वाले सपा सांसद अग्रवाल भी !
कौम के ग़म में डिनर खाते हैं हुक्काम के साथ
रंज लीडर को बहुत है मगर आराम के साथ।
अब आपको लगता नही है कि इन नेताओं को फिर से नैतिकता के पाठ का अध्ययन करना चाहिए