संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 10,580 of 15,115 in Wall Photos

"प्रगति पथ की राह लिए"

सृष्टि हो जाये सुरभिमय इसलिए
कंटकों में फूल मुस्काता रहा।

जल रही थी हर दिशा अंगार बन,
आग में शिर से नहाई थी पवन;
खाक-सी खामोश लेटी थी धरा,
अजगरों को छोड़ देता था गगन;
नाश में मधुमास लाने को मगर,
कंटकों में फूल मुस्काता रहा।

आँधियाँ आयीं पहाड़ उछालती,
बदलियाँ छायीं समुद्र संभालतीं;
चाँद, सूरज, तारकों के शव उठा,
बिजलियाँ टूटी चिताएँ बालतीं;
पर सभी ही आफतों पर मुस्करा-
कंटकों में फूल मुस्काता रहा।

चाँद को खोकर हँसा है कब गगन;
सूर्य से बिछड़ी कहाँ थिरकी किरन!
तोड़ आकर्षण कभी एकाकिनी
है न चल सकती धरा भी एक क्षण,
पर अकेला, सब तरह बिछुड़ा हुआ-
कंटकों में फूल मुस्काता रहा।

हो धरा मुखरित, दिशा हर गा उठे,
सृष्टि में मधुमास फिर लहरा उठे;
हँस उठी सूनी सजल आंखे सभी
मर्त्य मिट्टी से अमृत शरमा उठे,
सृष्टि हो जाए सुरभिमय इसलिए
कंटकों में फूल मुस्काता रहा। ......नीरज जी