संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 10,994 of 15,260 in Wall Photos

आज जब हम स्वतंत्रता दिवस मना रहे है तो एक विचार आया कि स्वतंत्र और स्वाधीन शब्द सुनने में तो एक से लग रहे है, वास्तव में दोनों में अन्तर है।
स्वतंत्रता----आजादी,अपना हमारा तंत्र
स्वाधीन------किसी के अाधीन ना रहना
मुझे ऐसा लगता है कि हम स्वतंत्र तो हो गए लेकिन हम किसी के दवाव में रह रहे है,क्या कारण है कि हम विदेशी मानसिकता से अपने को दूर नही कर पा रहे।आज सब कुछ अपने देश में उपलब्ध है तो विदेशी का त्याग क्यों नहीं कर रहे।
आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता के साथ साथ स्वाधीनता दिवस भी मनाए।हम शपथ ले कि स्वयं तो इनसे दूर रहेगे साथ में अपने दोस्त,परिवार,समाजऔर देश के लोगों को भी दूर रखेंगे।
इनबुक आपसे ऐसी उम्मीद रखता है।
जय हिन्द