कल 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कल दिया टीम मौ (भिण्ड) ने एक दीप देश के अमर शहीदों के नाम पर दीप यज्ञ का कार्यक्रम रखा व मौ से शहीद हुए अमर जवान लाल बहादुर सिंह यादव के समाधि स्थल पर दीप प्रज्वलित कर उन्हें व देश के अन्य शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी इस दीपयज्ञ में शहीद के परिजन ,मित्र ,दिया टीम के सदस्य,गायत्री परिवार के सदस्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी (जय हिंद की सेना जय हिंद जय भारत )