संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 2,693 of 15,099 in Wall Photos

जो लोग अनलॉक समझकर धड़ल्ले से मार्केट ऑफिस इधर ऊधर जाना शुरू कर चुके हैं वह दो काम करें।
1. थैले में दस लाख रूपये रखकर फर्जी कोविड मरीज बनकर अस्पतालों का भ्रमण कर लें। अगर कोई अस्पताल आपको आसानी से ले लेता है तो फिर धड़ल्ले से घूमिए।
2. और अगर अस्पताल में भर्ती पाने के लिए आपको चने चबाने पड़ते हैं तो अपने आप को 20-25 दिन घरों में कोरनटाइन कर लें। यही एकमात्र उपाय है।

सरकार के अनलॉक के झांसे में मत फसें। सरकार ने *टैक्स* कमाने के चक्कर में आपको सड़क पर उतार दिया है।
जबकि सरकार तो एसी वाले बड़े बड़े बंगलों और लेविश फ्लैटों में आराम फरमा रही है। साथ ही उसके लिए एम्स से लेकर अपोलो , मेदांता भी
है।
आपके लिए क्या है ? गली गली भीड़ जमा करने से पहले यह सब जरूर सोच लें।