संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 2,699 of 15,066 in Wall Photos

हम क्या है, जानवर या इंसान!
आप सोच रहे होंगे कि ऐ कैसा सवाल है,सब जानते है कि हम सब इंसान ही हैं। सुनने में आप सबकी बात अपनी जगह शत् प्रतिशत सही है लेकिन जरा विचार करें।
विचार करने के लिए हमें पशु और इंसान की परिभाषा समझनी होगी तब ही हम किसी ठोस निष्कर्ष पर पहुंच सकते हैं।
जानवर----- ऐ सिर्फ अपने लिए जीते हैं इनकी शुरुआत स्वयं से होकर अंत तक अपने लिए होती है,इनका कोई परिवार, समाज व देश नहीं होता है।
इंसान-----मनुष्य एक सामाजिक प्राणी होता है वह समाज में रहकर अपना जीवन यापन करता है,उसका अपना, परिवार, समाज व देश होता है। समाज में उसके कुछ कर्तव्य होते हैं।वह अकेला नहीं रह सकता।
मेरा कहना का आषय है कि हमें अपने अंदर झांककर देखने की जरूरत है कि क्या हम सब इंसान होने का फर्ज निभा रहे हैं?क्या हमें दूसरों के दर्द का अहसास होता है?क्या हम ऐसा कुछ कर रहे हैं जिससे दूसरे लाभान्वित हो?
यदि हम सब ऐ कर रहे हैं तो हम इंसान हैं वरना..
हम सब अपने यथा स्तर, यथा शक्ति और यथा संभव कुछ ऐसा करें जिससे हमारा परिवार, समाज व देश को लाभ पहुंचे। हम ऐसा करते हैं तो हम इंसान कहलाने का हक रखते हैं।
विचार अवश्य करें!