क्या आप इस शख़्स को जानते हैं? इनको देखने के बाद आपके दिमाग़ में पहला ख़याल क्या आता है? यही ना की होगा कोई आतंकी, ग़रीब गुरबा अनपढ़ जाहिल मुसलमान!
इस तस्वीर में यह सादा इंसान कोई और नहीं बल्कि प्रोफेसर #हुसैन_अब्दुल_सत्तार हैं, अमरीका की यूनिवर्सिटी ऑफ़ शिकागो में पैथोलॉजी के चीफ़ प्रोफेसर हैं अब्दुल सत्तार! और #पैथोमा वीडियो सीरीज़ के जनक भी हैं जो की दुनिया भर में पैथोलॉजी पढ़ने के लिए सबसे ज़्यादा प्रचलित माध्यम है! हुसैन अब्दुल सत्तार #तसव्वुफ के शेख़ भी हैं और इसीलिए इनको शेख़ हुसैन अब्दुल सत्तार के नाम से भी जाना जाता है!
टेक्निकली, प्रोफेसर साहब दुनिया के हज़ारों मेडिकल स्टूडेंट्स के गुरु होते हैं! इनकी सादगी और दीन को सीखने और सिखाने के जज़्बे को सलाम!
अधिकतम शेयर कीजिये क्यूंकि मीडिया तो दुनिया को यह कभी न बताये की एक दीनदार मुस्लिम प्रोफेसर की बदौलत दुनिया के हज़ारों छात्र छात्राएं पैथोलॉजी पर रिसर्च कर रहे हैं!