संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 2,766 of 15,228 in Wall Photos

ज्ञान दुनिया को कितना भी
विकसित और सुखद बना दें,
लेकिन मानसिक शांति
प्रकृति की गोद में ही
मिलती हैं !!

कभी-कभी
हम जीत कर
भी वो नहीं सीखते
जो हार कर सीखते हैं !!

सुप्रभात
आपका दिन मंगलमय हो

अपना शीश उनके आगे
सदैव झुकाओ जिन्होंने
तुम्हें ऊपर उठाया है।


प्रार्थना सदा कुछ माँगने
के लिए नही अपितु ईश्वर
ने जो कुछ दिया है उसके
प्रति आभार व्यक्त करने
के लिए होनी चाहिए।

जिंदगी आईने की तरह है
यह तभी मुस्कुराएगी
जब आप मुस्कुराएंगे।

प्रभु भक्ति का सर्वोत्तम
उपाय है प्रसन्न रहना
और
प्रसन्न रखना।
जितनी प्रसन्नता बाटेंगे
उतनी ही कई गुना
लौटकर आएगी।
आप सभी का दिन मंगलमय हो।।