संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 11,275 of 15,115 in Wall Photos

आज हमारे अम्बाह शहर में 5 साल की बच्ची रस्सी पर भीषड गर्मी में अलग अलग तरह के करतब दिखा रही लोग छाँव में बेठकर देख रहे बच्ची की एक गलती उसे मौत की नींद सुला सकती थी पर लोगो को इससे क्या मतलब कौन सी अपनी बच्ची है इस बच्ची का हट्टा कट्टा बाप यदि खुद मजदूरी भी करे तो अपना और इस बच्ची का पेट भरने के साथ स्कूल में पढ़ा लिखा सकता है पर बच्ची के करतब दिखाकर कम मेहनत से ज्यादा कमाने का लालच है
भाइयो इन बच्चियो का भविष्य अंधकारमय कौन कर रहा है
इनके माँ बाप या दर्शक या प्रसाशन जिनकी नाक के नीचे ये बच्चियां रस्सी पर करतब दिखा रहीं है
क्यों हमारी आंखों का पानी सूख गया ।