संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 2,807 of 15,099 in Wall Photos

       देश वासियों जागो, कब तक यूं ही सोते रहोगे  ! 

विदेशी नेटवर्क फेसबुक/इंस्टाग्राम पर हमारे सनातन धर्म, धर्मग्रंथों, प्रतिमाओं और संस्कृति से अशोभनीय कृत्यों के साथ अश्लील हरकतें बराबर की जा रही है । जब इनसे इस प्रकार की पोस्टों को हटाने के लिए कहा जाता है तो इनके कानों में जूं नहीं रेंगती है इसका मतलब है कि ये अप्रत्यक्ष रूप से इनका समर्थन करते हैं।
अभी जैन धर्म के आराध्यों की प्रतिमाओं के साथ दुर्व्यवहार कर फोटो लिए जा रहे हैं।यह घटना लास वेगास शहर के फाउंडेशन रूम नामक होटल में घटित हुई है।

कब तक ये हमारे सनातन धर्म के खिलाफ षड्यंत्र करते रहेंगे और कब तक हम चुपचाप इसको सहन करते रहेंगे!

अगर यही घटना दूसरे धर्मों के खिलाफ हुई होती तो पूरे विश्व में बवाल मच जाता!

जिस प्रतिमा को जैन दर्शन के अनुसार शुद्ध वस्त्र पहनकर मात्र प्रक्षालन के समय स्पर्श किया जाता है ,उस प्रतिमा की गोद में अर्धनग्न कपड़ों में यह लड़कियां अपनी फोटो ले रही है ,काफी निंदनीय है। जानबूझकर हमारी धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है।

ताज्जुब इस बात का है इतना सब कुछ होने पर भी हम इन विदेशी मीडिया का उपयोग कर रहे हैं क्यों? क्यों नहीं हम इनका बहिष्कार करते?

दोस्तों इनके खिलाफ इनबुक नेटवर्क कानूनी लड़ाई लड़नें जा रहा हैं लेकिन आप से भी निवेदन है कि आप अपने स्तर पर इनका बहिष्कार करें।

     हमारे आराध्यों की प्रतिमाओं से खिलवाड़ नहीं

      अहिंसा हमारा मूल मंत्र है हम विध्वंसक नहीं

          गलत का साथ नहीं सत्य के पुजारी हैं

                  अहिंसक हैं हम मगर नपुंसक नहीं ।

इनबुक आपका अपना स्वदेशी सामाजिक नेटवर्क जिसका जन्म ही हुआ हैं इसी अपमान के अग्निकुंड से, अपनी संस्कृति और सभ्यता की रक्षा के लिए।

स्वदेशी अपनाओ विदेशियों को दूर भगाओं

                INBOOK NETWORK

            सम्पूर्ण स्वदेशी सामाजिक नेटवर्क

आज ही डाउनलोड करें गूगल प्लेस्टोर से inbook 

अपनी धार्मिक, संस्कृति और सभ्यता की रक्षा के लिए