जब जब हमारी धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने की कोशिश की जाएगी तब तब हम सब मिलकर उन विदेशी सोशल मीडिया और इन पर इस तरह की पोस्ट करने वालों का डटकर सामना करते हुए झुकने को मजबूर कर देंगे।
ताजा घटनाक्रम में हमारे सनातन धर्म की प्रतिमाओं से जो खिलवाड़ किया गया था उससे पूरा देश और INBOOK NETWORK क्षुब्ध था, नाराजगी थी।
INBOOK NETWORK ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए मुम्बई की अंतरराष्ट्रीय ला फर्म सिंघानिया एण्ड कंपनी के वरिष्ठ अधिवक्ता और इनबुकर साथी श्री प्रदीप कुमार जैन के माध्यम से कानूनी कार्रवाई की। परिणाम स्वरूप उस होटल ने अपनी गलती मानी और सभी विदेशी सोशल मीडिया पर से उन फोटो को हटा दिया तथा माफी मांगी और कहा कि भविष्य में ऐसा कुछ नहीं होने देंगे।
INBOOK परिवार इस सामाजिक कार्य में सहयोग देने के लिए आभार प्रकट करता है।