मेरा अपना पुस्तकालय
हर गांव हो मेरा अपना पुस्तकालय लक्ष्य है हमारा,
सबके साथ आप सबके सहयोग से कार्य होगा पूरा।
शिक्षित हो देश का हर बच्चा और समाज हमारा,
इनबुक ने लिया संज्ञान जरूर करेंगे कार्य अधूरा।
भरोसा है अपने और आप पर संकल्प होगा पूरा।।
इनबुक के इस अभियान से जुड़े और अपने गांव में पुस्तकालय की शुरूआत करें।