संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 2,832 of 15,099 in Wall Photos

झांसी. कोरोना काल (Corona Pandemic) झांसी पुलिस (Jhansi Police) ने अपने शानदार और दमदार कामों को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी. झांसी पुलिस द्वारा किए गए जनहित के कामों को भरपूर समर्थन भी मिला. लेकिन इस बार झांसी पुलिस ने जो काम किया है, वो एक मिसाल के तौर पर सामने आया है. झांसी पुलिस ने कोरोना संकट को अवसर में बदलने का कोई मौका नहीं छोड़ा. प्रवासी मजदूरों को रक्सा बार्डर पर हाइटेक सुविधा, बच्चों को खिलौने, महिलाओं को सैनेटरी पैड मुहैया कराने के बाद अब झांसी पुलिस ने झांसी के एक गांव को गोद लिया है. झांसी पुलिस के गोद लिए इस गांव का नाम गढ़मऊ है, मुख्यालय से दस किलोमीटर की दूरी पर है.