संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 11,461 of 15,184 in Wall Photos

मोदी का भूत कांग्रेसियों पर इस कदर सवार है कि वे अपना कॉमन सेंस भी खो चुके हैं।
लगता है इसके लिए वे लोग दिन में भी दो चार पेग लेना शुरू कर दिए हैं।
हो सकता है,कुछ ड्रग भी लेने हो,जैसा उनका बयान से लगता है।
कांग्रेसियों,अपने पप्पू मिंया पर ध्यान रखो,लगता है वह ड्रग लेने लगा है।
सुना है ऐसे सुहाने सपने ड्रग लेने पर ही आते हैं।
भाई,2019 में अभी देर है,उसकी शादी करा दो,शायद पत्नी के भाग्य से उसका भाग्योदय भी हो जाये।