संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 11,371 of 15,035 in Wall Photos

जीवन को बहुआयामों में जीओ

तुम्हें
हर स्थिति में
रहना सीखना चाहिए --
बाजार में , मठ में , भीड़ में लोगों के साथ
या अकेले गुफा में , मित्रों के साथ
या दुश्मनों के साथ ; परिवार के साथ ,
परिचित लोगों के साथ और अजनबियों के साथ ,
मानव के साथ और जानवरों के साथ ।
सभी तरह की स्थितियों में ,
सभी तरह की चुनौतियों में
तुम्हें करुणापूर्ण , ध्यानपूर्ण
रहना सीखना है ---
क्योंकि इन सारी विभिन्न
परिस्थितियों का अनुभव
तुम्हारी बुद्धत्व की चेतना को
अधिक से अधिक परिपक्व करेगा ।

किसी भी परिस्थिति से पलायन मत करो --
यदि तुम पलायन करते हो ,
तब कुछ तुम्हारे भीतर कमी रह जाएगी ।
तब तुम्हारी चेतना उतनी परिपक्व नहीं होगी ,
पहुंचने में सक्षम नहीं होगी ।
जीवन को बहुआयामों में जीओ ।
जीवन को पूर्णता में जीओ ।

दुनिया में रहते हुए उसके मत हो जाओ ।
दुनिया में रहो जैसे कि कमल का फूल
पानी में रहता है । वह पानी में रहता है
परंतु पानी उसे छूता भी नहीं ।
सिर्फ तभी तुम्हारी चेतना का फूल
तुम्हारे भीतर पुष्पित होता है ।
सिर्फ तभी तुम आत्यंतिक चेतना को जानोगे
जो कि स्वतंत्र है , आनंद है ,
सनातन आनंद है , आशीष है । इसे जानना
जीवन के सारे सार से चूक जाना है ;
इसे जानना ही लक्ष्य है ।
एकमात्र लक्ष्य -- इसे याद रखो ।

यह महानतम रोमांच है ।
यह उन सभी के लिए पुकार और चुनौती है
जो साहसी हैं , हिम्मतवर हैं ,
प्रतिभावान हैं ।
यह कायरों के लिए नहीं है ,
यह उन लोगों के लिए है जो
असुरक्षा में जीते हैं ।

ओशो

दि बुक आफ विज़डम

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::