#खजुराहो_मंदिर, #मध्य_प्रदेश
#अपनी_संस्कृति_अपना_गौरव
साथियों अपने सनातन धर्म व संस्कृति को विधर्मी धूर्त भेड़ियों ने हमसे छुपाया।अतः अब हम सब का यह कर्तव्य है कि हमारी गौरवशाली सभ्यता एवं संस्कृति को पुनः सनातनी भाइयों के बीच प्रस्तुत करें।
ताकि इन सोये हुए शेरों को जगाया जा सके तथा महसूस कराया जा सकें कि तुम भेड़ नहीं हो बल्कि शेर हो।
कितना दुर्भाग्य है कि ऐसी ऐसी कृतियों के होते हुए ताजमहल को भारत की पहचान बना दिया गया।