संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 11,662 of 15,255 in Wall Photos

दलगत राजनीति से ऊपर उठकर मैं समझता हूँ की सभी को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जी के संयक्त राष्ट्र में दिए गए भाषण की न सिर्फ प्रशंशा करनी चाहिए बल्कि गर्व भी होना चाहिए की पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के भाषण के प्रत्युत्तर जिस तरीके से उन्होंने ये बताते हुए की भारत पाकिस्तान एक साथ आज़ाद हुए लेकिन हम आज पूरे विश्व में एक I T शक्ति बने और पाकिस्तान आतंकियों की शरण गाह हमारी सरकार 70 वर्षो में चाहे जिसकी बनी हो विकास पँर ध्यान दिया और पकिस्तान ने आतंकी संघठनो को बढ़ावा देने में जो हैवानियत की हद पार कर गए ओ हमे इंसानियत का पाठ पढ़ा रहे है,बहुत ही सराहनीय और एक विश्व मंच पर पाकिस्तान को बेनकाब कर उसकी औकात दिखाने जैसा है इतने कड़े और सधे शब्दो में पाकिस्तान को चारों खाने चित्त कर भारत की एकता अखण्डता की अक्षुण्ता और विकास का ब्याख्यान आज हम सबको गौरवान्वित करा रहा है,सुषमा स्वराज रुपी भारत की इस दहाड़ को सलाम।जय हिंद,जय भारत