****रिपोर्ट कार्ड***
पापा ओफिस पहुचे ही थे कि एक फोन आता है,फोन से एक औरत कि आवाज आती है,आपकी बेटी जो सेकंड क्लास में है मै उसकी टीचर बोल रही हूं,आज पेरेन्टस टीचर मीटिगं है ,बच्चो का रिपोर्ट कार्ड दिखाया जायेगा,,!
पापा फोरन घर जाकर बेटी के साथ स्कूल पहुचते है,,वहाँ एक औरत गुलाबी साडी पहने हुऐ माथे पे छोटी सी बिन्दी लगाये हुऐ बहुत खूबसूरत मगर बेहद तेज,,पापा कुछ बोल पाते मैम ने गुस्से मे कहा ,अभी तुम लोग बाहर बैठो तुम लोगो से बाद मै बात करती हूं,,पापा और बेटी चुपचाप बैठ जाते है,,पापा-बेटी से बोला आज आपकी मैम बहुत गुस्से मै आज मेरी भी क्लास लेगी तुमारा रिपोर्ट कार्ड ठीक तो है,? बेटी मुझे नही पता मैने भी नही देखा अब तक,
इतने मे मैडम ने आवाज लगाई अब दोनो इधर आओ ,ना चाहते हुऐ भी वो उस शहद भारी मिर्च जैसी आवाज के पास जाते है,बेटी पापा के पीछे छिपकर खडी हो जाती है,,मैम-पापा से देखिये आपकी बेटी की शिकायत तो बहुत हे,पहले ये कोपियां देखलो अंग्रजी कमप्टर हिन्दी साइसं मै फैल है आपकी बेटी ,पापा ने बेटी की तरफ देखा तो वो बहुत डरी हुई थी मानो उसकी आँखे सोरी पापा बोल रही हो,पापा मुस्कुराकर बोले अंग्रजी विदेशी भाषा है इस उम्र में बच्चे अपनी भाषा ठीक से नही सीख पाते,और हिन्दी एक ध्वनी आधारीत भाषा है इसे जैसा बोलते है वैसा ही लिखना पडता है,जो कठिन है,और ये कोई उमर है कमप्यूटर और लेपटोप चलाने की इस उमर में बच्चो को फिल्ड में खेलना चाहिऐ,मैम को चिडाने के इतना काफी था ,और भी शिकायत है आपकी बेटी शरारत बहुत करती है इधर उधर घूमती है
,इतने पापा बोले इसमें गणित कि कोपी नही है वो भी दिखाओ मैम-झिझकते हुऐ गणित की कोपी दिखाती है,गणित मे सब विषय से अलग नंबर थे 100%, पापा जोश मै बोले
मेरी बेटी को अंग्रजी,हिन्दी,साइसं कम्यूटर कोन पढाता है,मैम-झिझकते हुऐ जी मै,पापा और गणित कोन पढाता है,मैम कुछ बोल पाती पापा ने जोश के साथ बोले ""मै""तो अच्छा टीचर कोन है मै ,दोबारा मेरी बेटी की शिकायत मत करना बच्ची है शरारत तो करगी ही,,!
मैम तिलमिलाते हुऐ बोली घर पहुचो तुम दोनो बाप बेटी को घर आकर खबर लेती हूँ,,!!
""कुछ समझे गंगाधर ही शाक्तीमान है"""
Tagged: