संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 11,574 of 15,035 in Wall Photos

भाई मेरे हो तो तुम मुझसे छोटे पर रिश्ते यूँ निभाते जैसे हो कितने बड़े|जीवन पथ पर चलते-चलते जब भी मैंने ठोकर खाया ,सर उठाकर जो देखा हाथ तुम्हारा आगे पाया| जब भी तुमने ये देखा मुख मलीन है मेरा, तुम भी फिर खुश न रहते ,हर कोशिश खुश रखने की लेकर आगे पग बढ़ाया सर उठाकर जो देखा हाथ तुम्हारा आगे पाया| आँखों में अश्रु मेरे होते थे विकल ,तुम नजर आते थे सांत्वना की बड़ी टोकरी ले सदा तुम्हें खड़े ही पाया ,सर उठाकर जो देखा हाथ तुम्हारा आगे पाया|कोई समस्या नहीं है ऐसी जिसका हल न तुमसे पाया खुद से ज्यादा विश्वास तुम पर सदा आधार उसे बनाया सर उठाकर जो देखा हाथ तुम्हारा आगे पाया||एक वरदान दिया हमें प्रभु ने मुझको तुमसे बड़ा बनाया जन्मदिन तुम्हारा आया है एक वस्तु ऐसी तो है जो मैं तुम्हे दे सकता हूँ|मेरे अन्तर्हृदय से दुआओं की निर्मल स्नेहमयी धारा बह रही है पावन आशीर्वाद वेद-ऋचाओं-सेपवन में उन्मुक्त गूँज रहे जीवन के किसी भी पल जब भी मेरी जरूरत होगी मेरे हाथ भी तुम सदा अपने लिए आगे पाओगे|
जन्मदिन शुभ मंगलमय हो,
पुनः. बहुत बहुत शुभकामनाएँ।