MP Board: 24 किमी साइकिल चलाकर स्कूल जाती है ये भिंड की लड़की, 10वीं में आए 98.75%
बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
जितना इस खबर को पढ़कर गर्व होता है, उतना ही दुख भी आता है आखिर ऐसी कौन सी बजह रही जिसके चलते इस बहन को 24 किमी दूर साइकिल चलाकर स्कूल जाना पड़ा ।
क्या हम अब भी इस स्थिति में नहीं आये कि हर क्षेत्र में स्कूल निर्माण का कार्य कर सकें, बेहतर शिक्षा की व्यवथा की जाए?
मुझे शिकायत है शासन प्रशासन से!