संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 11,743 of 15,115 in Wall Photos

Be Positive

एक छोटी सी बच्ची अपने दोनों हाथों में एक एक एप्पल लेकर खड़ी थी
उसकी मम्मी ने मुस्कराते हुए कहा कि
“बिटिया एक एप्पल मुझे दे दो”
इतना सुनते ही उस बच्ची ने एक एप्पल को दांतो से कुतर लिया.
उसकी मम्मी कुछ बोल पाती उसके पहले ही उसने अपने दूसरे एप्पल को भी दांतों से कुतर लिया
अपनी छोटी सी बेटी की इस हरकत को देखकर माँ ठगी सी रह गई और उसके चेहरे पर मुस्कान गायब हो गई थी…
तभी उसकी बेटी ने अपने नन्हे हाथ आगे की ओर बढाते हुए मम्मी को कहा….
मम्मी ये लो.. ये वाला ज्यादा मीठा है.