संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 2,909 of 15,237 in Wall Photos

विदेशी सोशल मीडिया

देश के विरोधियों से अब सवाल हम पूछेंगे
ये होतें कौन है हमारी आवाज बंद करने वाले
बहुत हो चुकी विदेशियों की मनमानी
अब जाग उठे हैं हम सब हिंदुस्तानी ………….
कर लिया खिलवाड़ हमारी संस्कृति से
कर लिया अपमान हमारे आराध्यों का
बहुत सही लिया अब नहीं सहेंगे
समझ चुके हैं तुम्हारी कारस्तानी ……………..
जब चाहा, जिसको चाहा बंद कर दिया 
होते कौन हो हमारी आवाज बंद करने वालें
अब नहीं मानें तो बहिष्कार करेंगे तुम्हारा
भारत माता की लेकर शपथ है ठानी ………...
हम सब कर सकते हैं यह समझ जाओ 
चांद और मंगल तक क्या नहीं गए हम 
नया भारत है और हौसले है हमारे बुलंद 
मिलकर लिख देंगे हम एक नई कहानी ………..
देश, धर्म, संस्कृति ,सभ्यता हमारी
उसके अनुरूप ही चलना होगा  
रहना है यहां तो सम्मान करना होगा 
आखिर हम भारतीय भी हैं अभिमानी ………..
अब जाग उठे हैं हम भी हिंदुस्तानी ‌ ।।

       भारत माता की जय

                                        ( संजीव जैन )