सोशल मीडिया का महत्व आज हमारे जीवन में बहुत हो रहा हैं यह हम सब भलीभाँति समझ रहे हैं।फर्जी खबरों का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा,बल्कि बढ़ता जा रहा हैं।यह कि कुछ भी लिख दो सच या झूठ किसी की कोई जिम्मेदारी नहीं है! किसी के खिलाफ कुछ भी लिख दो कोई रोकने वाला नहीं।हम सब बिना तथ्यों के आगे बढ़ाने की होड़ में लगे हुए हैं ये ना सोचते हुए कि इन सबका हमारे समाज और देश पर कितना घातक प्रभाव पड़ता है,हमारी सामाजिक समरसता दूषित होती है। सोचे एक बार ?
सकारात्मक विचार एवं सत्य समाचारों के लिए आपके पास आपका अपना स्वदेशी नेटवर्क उपलब्ध हैं जहां हम आपस में अपने विचारों को शेयर कर देश में फैली हुई नकारात्मक सोचों को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं,आइए आप सब भी जुड़े
INBOOK
सम्पूर्ण स्वदेशी सामाजिक भारतीय नेटवर्क