संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 11,784 of 15,115 in Wall Photos

#सुन_सखी_एक_बात_सुनाऊँ...
आज #मैं_भी करवा चौथ मनाऊँ
मैंने घर संसार बसाया,
एक घरौंदा प्यारा पाया
पिया ने मुझको ये सुझाया
एक सुंदर संगीत सुनाया

मै भी करवा चौथ करूंगा
तेरे प्यार की थाली भर कर
मैं चंदा का ध्यान करूंगा

मेरे प्यार और तेरी प्रीत की
करवा चौथ निराली होगी
तेरे हाथों में विश्वास, धैर्य
मेरे हाथ में तेरी जीत की
एक भरी-पूरी थाली होगी

अपनी इच्छाओं की बली देकर
कुचले अरमानों के बल पर
अपनी गरिमा के ही बल पर
दाम्पत्य के धागे जोड़ कर

तुमने जीत लिया मेरा मन
मै तुझ पर बलिहारी जाऊं
ऐसी करवाचौथ मनाऊँ..
समाज में आदर्श बनाऊँ

सहयोगी बन साथ निभाऊं
सुख शांति का संकल्प उठाऊं
तुझको हर मान दिलाऊं...
ऐसी करवा चौथ मनाऊं...