आपका अपना स्वदेशी सामाजिक नेटवर्क" इनबुक" जो कि नाम से ही नहीं वल्कि अपने काम से भी सामाजिक नेटवर्क है, जो कि जमीनी स्तर पर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रहा है।
100 से अधिक पुस्तकालय,4 विध्याकुल, एक मासिक पत्रिका और कई प्रकार के शिविर (स्वास्थ,योग, कानूनी सलाह, चित्रकला) एवं प्राकृतिक आपदाओं के समय देश हित में अपना योगदान आप सभी के सहयोग से कर रहा है।
साथ ही अपने वीर सैनिकों के सम्मान के लिए एक जागरूकता अभियान भी चला रहा है जिससे सम्पूर्ण देशवासी अपने सैनिकों के सम्मान के लिए आगे आए।