हम सब दीपावली की तैयारी करने में लगे हुए होंगे अच्छा भी है क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण त्योहार हैं।इस त्योहार में हम लोग अपने परिवार दोस्तों के साथ खुशियों को बाँटते है चारों और रोशनी एवं चहल पहल का माहौल रहता है।
लेकिन मैं आप लोगों से एक निवेदन करना चाहता हूँ कि हम अपनी खुशियों के बीच थोड़ा सा समय निकाल किसी जरूरतमंद के बीच जाकर उनके साथ थोड़ी सी खुशियाँ बॉट कर उनके अंधकार को रोशनी से भरने की कोशिश करें।
कम से कम एक जीवन को रोशन जरूर करें।
धन्यवाद