देश के प्रधानमंत्रीजी ने मन की बात में हम सब लोगों के लिए एक संदेश दिया था कि इस लॉकडाउन में हम सब अपने बड़ों से उनके बचपन की कुछ यादें या किस्से सुने और उन स्मरणो को इस ग्रुप में पोस्ट करें, जिससे हमें उनके बचपन की यादें और उनको उनके बचपन की यादें ताजा करा कर दूसरों को भी बता सकते हैं । इसलिए आप सब लोग अपने अपने बचपन की कोई कहानी अपने बच्चों से शेयर करें या अपने बुजुर्गों से सुने । बहुत अच्छा लगेगा सबको ऐसा मेरा मानना है।
सर्वश्रेष्ठ संस्मरण को मासिक पत्रिका कैफे सोशल में फोटो सहित प्रकाशित किया जाएगा।