एक बार अवश्य पढे...
एक बार की बात है एक व्यक्ति एक वरिष्ठ भाई के पास आया और बहुत ही challenging mood में बोला...
आप लोग दिन भर जो ये शिव बाबा शिव बाबा करते रहते हो और अगर कही जीवन के अंत काल में आपको पता लगे की शिव भगवान् नहीं है तो आपका क्या होगा ???
वरिष्ठ भाई जी बोले -
वैसे तो हमे 100% विश्वास है की शिव परमात्मा ही भगवान् है लेकिन अगर आप बोलते हो तो भी हम आपकी बात का उत्तर देते है ।
हमारी दिनचर्या क्या है हम तो ब्रह्ममुहुर्त से दिन भर और रात तक शिव का ध्यान करते है और स्वच्छ रहकर याद की यात्रा करते भगवान् का प्रसाद बह्मभोज खाते है और लोगो को भगवान् का प्रचार् और सेवा करते है तो हमारे लिए तो अंत तक चिंता का विषय है ही नहीं ।
फिर भाई जी उस व्यक्ति को बोले -
किन्तु आप सोचो की, आप जो दिन भर माया में रहना चाहते हो और शिव को कभी याद नहीं करते, न हरे कृष्ण का कभी जाप करते हो और सिर्फ अपने मृत शरीर को सजाने, सवारने और इसके पोशन में
लगे रहते हो तो आप के जीवन के अंत काल में अगर
आपको पता लगे की शिव बाबा ही भगवान् है और उनका ध्यान करना चाहिये फिर आपका क्या होगा ???? ॐ शांति ॐ शांति ॐ शांति