सब कह रहे है कि हमारा भारत बहुत आगे बढ़ गया हैं लेकिन आप अपने आसपास जरा देखें तो हकीकत मालूम होती है। कितने ही मासूमो का बचपन अभाव में पल रहा है ।इनको खाने,पहनने और शिक्षा की मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है।क्या इसी को विकास कहेंगे?
Inbook का एक नया अभियान
इनको भी मिले शिक्षा और मुस्कान।
अगर आपके आसपास ऐसे बच्चे हो जो स्कूल नही जा पा रहे हो तो इनबुक के साथ जुड़कर इनके उत्थान का प्रयास करें।
INBOOK
सम्पूर्ण स्वदेशी भारतीय सामाजिक नेटवर्क