INBOOK
मेरा देश मेरा नेटवर्क
आपका अपना स्वदेशी सामाजिक नेटवर्क जो कि नाम से ही नहीं बल्कि अपने सामाजिक कार्यों से देश में अपनी पहचान बना चुका है।
देश की उन्नति, सेवा, भारतीय संस्कृति, सनातन धर्म का मान ,अपने वीर सैनिकों का सम्मान, देश के गांवों में पुस्तकालय,विध्याकुल, समाज में कार्यरत समाजसेवियों , विभिन्न विभागों में काम कर रहे कर्मचारियों का साक्षात्कार, देश की प्रतिभाओं को सबके सामने लाने के लिए एक मासिक पत्रिका कैफे सोशल का प्रकाशन एवं स्वास्थ्य,कानूनी,योग शिविर लगाकर अपने लोगों की मदद करने और प्राकृतिक आपदाओं के समय यथासंभव सहयोग कर रहा है।
इनबुक हर सामाजिक बुराईयों के खिलाफ आपकी आवाज़ बुलंद कर रहा है।
आप सभी के सामूहिक सहयोग से हम अपने देश को आत्मनिर्भरता की और अग्रसर कर रहे हैं।
।धन्यवाद।