INBOOK अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन पिछले 5 सालों से लगातार कर रहा है। इनबुक नेटवर्क का मानना है कि पुस्तकों से लोगों की बढ़ती हुई दूरी का दुष्परिणाम हमारी सोच व विचारों पर पड़ता है।इस कमी को पूरा करने के लिए इनबुक एक अभियान हर गांव हो “मेरा अपना पुस्तकालय” चला रहा है।