संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 3,036 of 15,099 in Wall Photos

बाईबल के साथ एसे चित्र भारत में बांटें जा रहे हैं -
पर हम केवल गाल बजाकर रह जाते हैं आखिर लाखों बार हिंदुओं का अपमान, और करोड़ों लोगों का धर्मान्तरण करने वाली मिशनरीज और जेहादी गैंगों को नेस्तनाबूत क्यों नहीं कर पा रहे ???

क्यों शंकराचार्य और धर्माचार्य इनके खिलाफ बड़े आंदोलनों का आह्वाहन नहीं करते ????

क्यों सत्ताधीश , नेता और न्यापालिका इसपर संज्ञान लेते ???

धर्मकार्य में सलग्न होने के कारण मुझे धर्माचार्यों का मौन कचोटता है , आखिर धर्म की रक्षा का सर्वप्रथम दायित्व आपका है । आपके समस्त आश्रम - संस्थान धर्म की रक्षा के लिए ही थे, परन्तु
"धर्म पर आघातों" पर आप ही सर्वाधिक मौन धारण किए हुए हैं
आखिर क्यों ????

अब समय आ गया है कि
सारे धर्माचार्यों - हिंदु नेताओं , हिंदु संगठनों और हिंदुओं को एक साथ इनके खिलाफ लंबी लड़ाई का आगाज करना चाहिए।