संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 3,038 of 15,035 in Wall Photos

#हर_हर_महादेव

एक गरीब एक दिन एक शिवभक्त भोला नाम के व्यापारी व्यक्ति के पास अपनी जमीन बेचने गया, बोला भोला जी मेरी 2 एकड़ जमीन आप रख लो.

व्यापारी बोला, क्या कीमत है ?

गरीब बोला, 50 हजार रुपये.

व्यापारी थोड़ी देर सोच कर बोला, वो ही खेत जिसमें ट्यूबवेल लगा है ?

गरीब: जी. आप मुझे 50 हजार से कुछ कम भी देंगे, तो जमीन आपको दे दूँगा.

व्यापारी बोला, तुम जमीन क्यों बेच रहे हो ?

गरीब बोला, बेटी की शादी करना है इसीलिए मज़बूरी में बेचना है.

व्यापारी ने आँखें बंद कीं, 5 मिनट सोच कर बोला: नहीं, मैं उसकी कीमत 2 लाख रुपये दूँगा.

गरीब: पर मैं तो 50 हजार मांग रहा हूँ, आप उस जमीन के 2 लाख क्यों देना चाहते हैं ?

व्यापारी बोला, मुझे जमीन खरीदनी है, किसी की मजबूरी नहीं. अगर आपकी जमीन की कीमत मुझे मालूम है तो मुझे आपकी मजबूरी का फायदा नहीं उठाना, मेरा शिव इस बात से मुझसे कभी खुश नहीं होगा.

ऐसी जमीन या कोई भी साधन, जो किसी की मजबूरियों को देख के खरीदा जाये वो जिंदगी में सुख नहीं देता, आने वाली पीढ़ी मिट जाती है.

व्यापारी ने कहा: मेरे मित्र, तुम खुशी खुशी, अपनी बेटी की शादी की तैयारी करो उस जगह की कीमत दो लाख है मै दो लाख ही तुझको दूंगा।

मेरे आराध्य महादेव शिव ने भी अपनी भक्ति में यही ज्ञान दिया है.*

गरीब हाथ जोड़कर नीर भरी आँखों के साथ दुआयें देता चला गया।

ऐसा जीवन हम भी बना सकते हैं.

बस किसी की मजबूरी न खरीदें, किसी के दर्द, मजबूरी को समझ कर, सहयोग करना ही सच्चा तीर्थ है, एक यज्ञ है. सच्चा कर्म और यही शिव भक्ति है.