दोस्तों,
Inbook network आप सभी सम्मानीय नागरिकों का आह्वान करता है कि अपने गाँव,नगर, शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में अपना योगदान दें।
बीमारियों से बचना है तो गंदगी से दूर रहना होगा।।
अपने घर से निकलने वाले कचरे को डस्टविन में रखें । वाहर सड़क पर,सार्वजनिक स्थलों, खाली पड़ी हुई जगहों पर न फेंके
कचरे को हमेशा कचरा गाड़ियों में ही डाले।
स्वच्छता के लिए सरकारें बहुत काम कर रही है लेकिन इसके लिए हम सब नागरिकों का सहयोग बहुत ही जरूरी है।
जिस प्रकार हम अपने घर,दुकानों को साफ रखते हैं उसी प्रकार अपने आसपास के जगहों की सफाई का भी ध्यान रखें।
अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता जरूरी है।
आऔ हम सब आज अपने आप में शपथ ले कि ना तो गंदगी करेंगे और ना ही दूसरों को करने देंगे।