दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण के लिए पँजाब को कोसने से अच्छा है, हम अपने अंदर भी झांके। ये सभी पिछले महीने के नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कूड़े एवम् औधोगिक कचरे में लगी आग के फ़ोटो हैं। इन सभी जगह हमनें प्रदूषण विभाग से शिकायत कर आग बुझवाई थी,और सभी फैक्ट्रियों पर 5 लाख से ज्यादा जुर्माना भी लगवाया था।
वायु प्रदूषण तो पता नही कम हुआ या नही लेकिन हम बहुत सारे लोगो के दुश्मन बन गए। अच्छी बात सिर्फ इतनी है की कूड़े में लगी हुई आग से किसी की धार्मिक भावना आहत नही होती वरना अभी तक देश द्रोही बता कर कितनी गाली सुन चुके होते, जिस तरह पटाखे नही जलाने के लिए विनती करने पर आलोचना साहनी पड़ी थी।