जिस व्यक्ति की कूटनीति से चीन जैसा मजबूत देश और पाकिस्तान जैसा आतंकी देश विश्व मे बिलबिला रहा हो,उस व्यक्ति का मजाक जब देश के नालायक नेता उड़ाते हैं तो सचमुच उनकी दो कौड़ी की बुद्धि पर तरस आता है।
पाकिस्तान के ऊपर 83 अरब डॉलर का कर्ज है
उनके जेब मे 3 अरब डॉलर है ।
वर्ल्ड बैंक ने कहा पैसा चुकाये
नही तो कराची बंदरगाह गिरवी रखिये ,
वित्तमंत्री इशाक डार का खाता ही सीज कर दिया है वहाँ की अदालत ने ,
लंदन में भर्ती है
पूरे मंत्रिमंडल की बैठक लंदन में हो रही है ,
पूरा लौहार अँधरे चला गया है
पाकिस्तान ने कहा है ये धुँआ भारत से आ रहा है