#संगठित लूट क्या होती है मैं बताता हूं
#जब सैनिकों के लिए बनाई गई सोसाइटी के आदर्श आवासीय घोटाले को कांग्रेस के तीन मुख्य मंत्री और कांग्रेस के नेता अपने नाम करा लेते हैं और सैनिकों को एक फ्लैट भी नहीं दिया जाता इसे कहते हैं संगठित लूट
#जब नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को कांग्रेस के अध्यक्ष उसके उपाध्यक्ष और उनके कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा 4200 करोड़ की संपत्ति को अपने नाम करा लेते हैं उसे कहते हैं संगठित लूट
#जब देश के अंदर कुछ विशेष कंपनियों को 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन किया जाना होता है तो 2:00 बजे नोटिस लगाया जाता है 2:45 से अलॉटमेंट के फॉर्म भरे जाएंगे और 3:10 पर समाप्त हो जाएगा और उसमें इतने दस्तावेज लगाए जाने को कहा जाता है जो कोई कंपनी नहीं लगा पाती शिवाय उनके जिनको आपने पहले जानकारी दी थी और टू जी घोटाला किया जाता है उसे कहते हैं संगठित लूट
#जब इस देश में प्राकृतिक संसाधनों को कोयला ब्लॉक के नाम पर 600 कोयला खदानों को कांग्रेस के राजनेताओं को बंदर बांट कर के बेच दिया जाता है तब उसे कहते हैं संगठित लूट
जब हम कॉमनवेल्थ गेम के नाम पर ₹40 के छाते को ₹4000 में खरीदते हैं,2-2 करोड़ के गुब्बारे व टेंपररी टायलेट बनते है और 5 करोड़ के टिश्यू खरीदते हैं उसे कहते है संगठित लूट।
#जब हम क्वात्रोची के बैंक में जमा पैसे को जिस खाते को सीबीआई ने सीज कर रखा था उसे 2 दिन के लिए खुलवाते हैं और जब तक सरकार उस पर दवारा सीज कराने के लिए न्यायलय में जाती है तब तक क्वात्रोची अपना पूरा पैसा निकाल लेता है इसे कहते हैं संगठित लूट संगठित लूट
#DLF कंपनी कर्जा देती है और उस से खरीदी हुई जमीन को फिर DLF लौटकर खरीदता है और हरियाणा सरकार जमीन का डायवर्सन चेंज करती है इसे कहते हैं संगठित लूट।