इनबुक नेटवर्क किताबों के प्रति लोगों का लगाव एवं उन्हें जागरूक करने के लिए देश में एक अभियान हर गांव हो मेरा अपना पुस्तकालय चला रहा है। आज देश के 4 राज्यों में 100 से अधिक पुस्तकालय आप सबके सहयोग से संचालित हो रहे हैं।लाकडाऊन खुलने के बाद शीघ्र ही आपके यहां भी श्री गणेश करेंगे।